रोहड़ू ओवरआल चैंपियन

By: Aug 25th, 2017 12:05 am

नेरवा/चौपाल —  शहीद श्याम सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श पाठशाला नेरवा में चल रही अंडर-14 छात्र वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हो गई हैं। प्रतियोगिता में 18 शिक्षा खंडों के 622 खिलाडि़यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राष्ट्रीय कृषि विपणन एवं मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन डा. सुभाष चंद मंगलेट ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता टीमों को इनाम व ट्रॉफियां बांटीं। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य केवल राम चौहान, मुख्यातिथि डा. मंगलेट, स्कूल स्टॉफ,्र एसएमसी प्रबंधन व मंच पर विराजमान गणमान्य व्यक्तियों ने स्कूल के पूर्व छात्र कारगिल शहीद वीरचक्र श्याम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रतियोगिता में शिक्षा खंड रोहड़ू का दबदबा रहा। यह खंड हरेक खेल के फाइनल मुकाबले तक पहुंचा व इनमें से अधिकांश मुकाबले जीत कर ओवरआल चैंपियन बना। अंतिम दिन खेले गए मुकाबलों वालीबाल में रोहड़ू खंड ने देहा शिक्षा खंड को धूल चटाई, कबड्डी व खो-खो का अंतिम मुकाबला भी इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कबड्डी में रोहड़ू व खो-खो में देहा खंड सरताज बने।  बैडमिंटन में रोहड़ू ने मतियाना को पटखनी देकर यह खिताब भी अपने नाम कर लिया। एथलेटिक्स में भी ओवरआल चैंपियन का खिताब भी रोहड़ृ के नाम रहा, जबकि बॉक्सिंग में छोहारा ब्लॉक ने अपनी धाक जमाते हुए ओवरआल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। योग में ठियोग ब्लॉक अव्वल रहा, जबकि शिमला ब्लॉक को दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा।  सुभाष मंगलेट ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए विजेता टीमों को बधाई दी व अन्य टीमों को भविष्य में बेहतर करने की शुभकामनाएं दीं।  इस मौके पर डा. मंगलेट ने आयोजकों को अपनी ओर से 21 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता आईपीएच केएस भाटिया, डीएफओ चौपाल एके वर्मा, एसएचओ नेरवा कुलवंत कंवर, ग्राम पंचायत नेरवा के प्रधान आत्मा राम, उपप्रधान नरेश भिखटा, इडीपीईओ शिमला आजाद सिंह, जिला खेल प्रभारी हरी चौहान, कमांडेंट छत्र सिंह, पीईटी जिला शिमला अध्यक्ष यशपाल पांटा, ए क्लास ठेकेदार हेत राम कैंथला, एसएमसी अध्यक्ष गोविंद शर्मा, अंडर-14 खंड खेल प्रभारी करतार पोटन, सोहन डीपीई, वरिष्ठ नागरिक दुला राम नंबरदार, जवान सिंह, लायक राम शास्त्री आदि कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App