रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल 15 को

By: Aug 12th, 2017 12:01 am

कुल्लू— विश्व पटल में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग के लिए सरकार की इलेक्ट्रॉनिक बस 15 अगस्त को ट्रायल करेगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू ने ट्रायल की औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली हैं। 16 अगस्त को बस के ट्रायल के दौरान निगम की तकनीशियन टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी साथ जाएंगे। अब देखना यह होगा कि यह बस ट्रायल सफल होगा या नहीं। ट्रायल सफल हुआ तो इलेक्ट्रिक बस रोहतांग के लिए चलेगी और पर्यटकों को सुहाना सफर के साथ सस्ते किराए में रोहतांग का दीदार करवाएगी। मनाली  बस स्टैंड में चार्जिंग करने के बाद बस ट्रायल के लिए निकल पडे़गी। हालांकि सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक बसों के लिए का आर्डर किए हैं। हालांकि इस बार सरकार ने बस का ट्रायल जुलाई में ही करने के साथ-साथ पर्यटकों को इलेक्ट्रॉनिक बस में रोहतांग का दीदार करवाने का दावा किया था, लेकिन ट्रायल में ही सरकार तथा निगम प्रबंधन को काफी लंबा समय लग गया है।  ट्रायल के लिए बस तो पिछले महीने ही पहुंचा दी थी, लेकिन कागजी औपचारिकताओं में ही निगम प्रबंधन काफी लेट हो गया। बता दें कि एनजीटी ने रोहतांग को प्रदूषण से बचाने के लिए सरकार को इलेक्ट्रॉनिक बस के लिए कहा है। 16 अगस्त को होने वाले ट्रायल के बाद रोहतांग के लिए बस रूटीन में जाएगी या नहीं, यह ट्रायल के बाद ही पता चल पाएगा।  खबर की पुष्टि आरएम कुल्लू किशोरी लाल यादव ने की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App