लंका में भुवी-धोनी संकटमोचक

By: Aug 25th, 2017 12:10 am

दूसरे वनडे में हार की दहलीज पर खड़ी टीम इंडिया को दिलाई तीन विकेट से शानदार जीत

NEWSपल्लेकेल- श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में गुरुवार को भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 53) और एमएस धोनी (नाबाद 45) ने संकटमोचक बनते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। टॉस जीत पहले क्षेत्ररक्षण के लिए  उतरी भारतीय टीम ने यार्करमैन जसप्रीत बुमराह (43 रन पर चार विकेट) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (43 रन पर दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर आठ विकेट पर 236 के स्कोर पर रोक दिया। श्रीलंकाई पारी खत्म होने के बाद जोरदार बारिश हुई और मैच 47 ओवर का कर दिया और टीम इंडिया को 231 रन लक्ष्य दिया गया। 231 का लक्ष्य पाने उतरी टीम इंडिया ने जोरदार शुरुआत की, लेकिन बाद में पारी लड़खड़ा गई, पर भुवनेश्वर और धोनी ने टीम को 44.2 ओवर में जीत दिला दी। एक समय टीम सात विकेट के नुकसान पर 131 रन पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन संकटमोचक बनकर भुवनेश्वर और धोनी ने जीत दिलाई। भुवनेश्वर ने 80 गेंदों में 53 रन बनाए, जबकि धोनी ने 68 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। इससे पहले श्रीलंका की टीम शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद फिर उभर नहीं सकी और 50 ओवर में 236 का स्कोर ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले को सही साबित कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App