लालबाग के राजा को दान में मिलीं सोने की मूर्तियां

By: Aug 27th, 2017 12:02 am

मुंबई— मुंबई के प्रसिद्ध गणपति मंडल लालबाग के राजा की दानपेटी में मिले दान की गिनती शुरू हो गई है। एक भक्त ने एक किलो 101 ग्राम के गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा दान में दी है। इस प्रतिमा की बाजार में कीमत 31 लाख के आसपास है। लालबाग के राजा को भक्तों ने भारी मात्रा में कैश भी दान में दिया है। लालबाग के राजा को मिले कुल दान की गिनती अनंत चतुर्दशी के तक पूरी हो पाएगी। उसके बाद दान में मिली चीजों की नीलामी की जाएगी और दान में मिले पैसे को लालबाग के ट्रस्ट के अकाउंट में जमा करवाया जाएगा। हर साल गणेशोत्सव में लालबाग के राजा के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। उनके भक्तों में आम लोगों के अलावा कई वीवीआईपी लोग भी हैं। हर साल भक्त कैश और गहने दान में देते हैं। दान में मिले आभूषण और कैश को गिनने में कई दिन लग जाते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App