लूट के आरोप में पटेल गिरफ्तार

By: Aug 30th, 2017 12:02 am

अहमदाबाद — पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल तथा उसके साथियों को जिला की पुलिस ने लूट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस सभी आरोपियों को आणंद के विधानगर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाते समय पकड़ा है। बता दें कि मेहसाणा जिला में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल व उनके छह साथियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज था। इसी मामले के चलते शहर की पुलिस ने हार्दिक पटेल व उनके छह साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।  मेहसाणा जिला के पास संयोजक नरेंद्र पटेल ने हार्दिक पटेल पर आरोप लगाया था कि पाटण के एक होटल में बुलाकर हार्दिक पटेल व उसके साथियों ने उसके साथ बदसलूकी व उससे मारपीट की तथा उसकी एक सोने की चैन झपट ली थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App