वायरल फोटो का राज जान रही सीबीआई

By: Aug 31st, 2017 12:01 am

रिमांड पर ली गई एसआईटी को उगलना ही पड़ेगा सच, व्हाटसऐप ग्रुप की भी जांच

शिमला— कोटखाई गैंगरेप व मर्डर मिस्ट्री मामले में जिन लोगों के फोटो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री की फेसबुक अकाउंट से डिलीट कर दिए गए थे, उनके राज भी सीबीआई जान रही है। सूत्रों का कहना है कि रिमांड पर ली गई एसआईटी से इस मामले में अब सच उगलवाया जाएगा कि फोटो वायरल कहां व कैसे हुए और उन्हें डिलीट क्यों कर दिया गया। यही नहीं, सूत्रों का कहना है कि पुलिस विभाग में कुछ ऐसे व्हाट्सऐप ग्रुप भी हैं, जहां फोटो डिलीट करने के बाद भी आगे वायरल होते रहे। इस मामले की असलियत क्या है, यह तो सीबीआई जांच बताएगी। यहां उल्लेखनीय रहेगा कि इससे पहले मुख्यमंत्री के आईटी सैल में तैनात लोगों से सीबीआई गहन पूछताछ कर चुकी है।

गिरफ्तार करने की वजह कोई और भी है

जानकारी मिली है कि सीबीआई द्वारा मंगलवार को पुलिस के जिन आठ अधिकारियों व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, उनकी गिरफ्तारी की वजह लॉकअप में मर्डर के आरोप ही नहीं और भी कई ऐसे कारण हैं, जिनका खुलासा रिमांड पर हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी के अधिकारियों के साथ-साथ कोटखाई थाने में तैनात पुलिस कर्मचारियों के मोबाइल भी सीबीआई ने कब्जे में लिए थे। इस दौरान पूरी कॉल डिटेल खंगाली गई थी। बताया जाता है कि इन मोबाइल फोन से सीबीआई को कई ऐसे सुराग मिले हैं, जो इस केस को सुलझाने में मददगार साबित हो रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App