विंडीज को जीत के लिए चाहिए 322 रन

By: Aug 30th, 2017 12:04 am

इंग्लैंड ने रखा लक्ष्य, बिना विकट खोए बनाए पांच रन

 लीड्स— निचले क्रम के बल्लेबाजों मोइन अली और क्रिस वोक्स के बीच आठवें विकेट के लिए 117 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के हाथों में आई बढ़त छीनते हुए उसके सामने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जीत के लिए 322 रन का लक्ष्य रखा। रोमांचक मोड़ पर पहुंच गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 141 ओवर में आठ विकेट पर 490 रन का स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी तथा 321 रन की बढ़त हासिल करते हुए विंडीज टीम को जीत के लिए 322 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दे दिया। इसके जवाब में मेहमान वेस्टइंडीज टीम ने छह ओवर में पांच रन बना लिए हैं और उसके सभी विकेट सुरक्षित हैं। विंडीज को जीत के लिए अब 317 रनों की जरूरत है और उसके बल्लेबाज कार्लाेस ब्रेथवेट चार रन और कीरोन पावेल एक रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज़ ने 86 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले। शैनन गैब्रिएल को 125 रन पर दो विकेट और जेसन होल्डर को 95 रन पर दो विकेट मिले। बिशु ने 67 रन पर एक विकेट निकाला। केमर रोच ने बिना विकेट के 95 रन दे दिए।

आस्ट्रेलिया जीत से 156 रन दूर

ढाका – नाथन लियोन(82 रन पर छह विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी के बाद ओपनर डेविड वार्नर(नाबाद 75) रन की शानदार पारी खेली। इससे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने लड़खड़ाने के बाद पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मैच में अपनी स्थिति को नियंत्रित कर लिया और अब मेहमान टीम आठ विकेट शेष रहते जीत से 156 रन दूर है। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मंगलवार को बंगलादेश की दूसरी पारी 79.3 ओवर में 221 पर समेट दी। हालांकि शेर-ए-बंगला नेशनल स्टेडियम में मेजबान टीम ने अपनी कुल बढ़त को 264 रन पर पहुंचा दिया तथा आस्ट्रेलियाई टीम को दूसरी पारी में जीत के लिए 265 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दे दिया।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने फिर संयम से बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 30 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बना लिए। ओपनर वार्नर 96 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाकर 75 रन पर नाबाद हैं जबकि कप्तान स्टीवन स्मिथ 25 रन पर नाबाद हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App