विकलांगों को दें स्कॉलरशिप

By: Aug 30th, 2017 12:01 am

मुख्यमंत्री को लिखा लैटर, बजट न होने का रोना रो रहा प्रशासन

शिमला— प्रदेश में दिव्यांग छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति से छात्रों को वंचित रखा जा रहा है। छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति बजट न होने के चलते जारी नहीं की जा रही। दिव्यांग छात्रों को यह छात्रवृत्ति न मिलने के चलते डिसेबल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मामला उठाया है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि एचपीयू के विकलांग विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति तुरंत जारी की जाए। एसोसिएशन का आरोप है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की लापरवाही से राज्य के हजारों विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिल पाती है। एसोसिएशन की प्रवक्ता और शोधार्थी सवीना ने बताया कि विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा के लिए विकलांगों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के फार्म भरे हैं। होस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को 3000 रुपए और अन्य विद्यार्थियों को 1750 रुपए प्रतिमाह वजीफा इस छात्रवृत्ति के तहत मिलना चाहिए, जो नहीं मिल रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि जब विकलांग विद्यार्थी एससी, ओबीसी एवं माइनो रिटी निदेशालय में पता करते हैं तो जवाब मिलता है कि बजट नहीं है। मुख्यमंत्री को पत्र में बताया गया है कि एमए की छात्रा योगा देवी, एलएलएम की प्रियंका देवी, बीएड के मुकेश कुमार, मीरा देवी व नेहा, एमए (राजनीति विज्ञान) की माया देवी, एमकॉम के हेम सिंह, एमए (इतिहास) के विकेश कुमार और एमए (संगीत) के मोहित कपूर की छात्रवृत्ति जारी नहीं की जा रही है। ज्यादातर विकलांग दूरदराज के क्षेत्रों के कमजोर आय वर्ग के हैं। प्राथमिक विद्यालय महाविद्यालय और विवि स्तर के विकलांग विद्यार्थियों से अन्याय हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से तुरंत दखल देने और विकलांग विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति तुरंत जारी करवाने की मांग की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App