विकास कार्यों में तेजी को प्रस्ताव पारित

By: Aug 10th, 2017 12:10 am

newsनादौन —  स्थानीय नगर पंचायत की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष रीना देवी की अध्यक्षता में हुई। इसमें नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोरमा देवी, पार्षद शम्मी सोनी, अंजना देवी, संतोष कुमारी, अनिता चौधरी, रुचि जैन, महिंद्री जैन, सोहन लाल आदि पार्षद भी उपस्थित रहे। बैठक में नगर पंचायत के लंबित पड़े कार्यों में तेजी लाने तथा हर वार्ड में कम से कमएक-एक गली को पक्का किए जाने तथा हर वार्ड में विकास कार्यों में एक समान प्रगति लाने के बारे में प्रस्ताव पारित किया गया। नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों व सड़कों, गलियों व नेशनल हाई-वे के किनारे लगाई एलईडी की लाइटों को लेकर खासा बवाल हुआ। पार्षदों ने कहा कि इनसे तो पहले वाली लाइटें काफी बेहतर थीं, जिनसे भरपूर रोशन होती थी, लेकिन जब से इनके जगह एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं, तब से लोगों द्वारा आए दिन सवाल उठाए जा रहे हैं। विस्तार से चर्चा के बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि एलईडी लगाने वाली कंपनी को बुलाकर उनसे इस बारे में चर्चा कर इस समस्या का समाधान करवाया जाए। शहर के विभिन्न बाजारों व गलियों तथा बस स्टैंड पर पड़े गड्ढों को शीघ्र रिपेयर किए जाने तथा तहबाजारी, पार्किंग व दुकानों आदि के किराए पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा। शहर के वार्ड नंबर छह में कूड़ा संयंत्र लगाए जाने के  बारे में प्रस्ताव पारित किए गए। नगर पंचायत सचिव पीसी बतरा ने बताया कि शहर में दिन-प्रतिदनि बढ़ रहे अतिक्रमण की शिकायतों का कड़ा संज्ञान  लिया। नगर पंचायत ने शीघ्र अतिक्रमण हटाने का भी निर्णय लिया। नगर पंचायत की बैठक में विकास कार्यों सहित अन्य मामलों में विस्तार से चर्चा की गई इन सभी कार्यों को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App