विकास बराला, दोस्त 14 दिन के रिमांड पर

By: Aug 13th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़— चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले के आरोपी विकास बराला और आशीष को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हाई प्रोफाइल कांड के आरोपियों का पुलिस रिमांड शनिवार को समाप्त हो रहा था। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को यहां अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। आईएएस अफसर की बेटी को अगवा करने के प्रयास के आरोप में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को बुधवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों पर अपहरण की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ में विकास बराला ने यह कबूल कर लिया था कि वह लड़की की कार का पीछा कर रहा था। इसके बाद चंडीगढ़ डिस्ट्रिक कोर्ट ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था, वहीं अब दोनों आरोपियों को 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के तहत अपहरण की कोशिश का गैर जमानती आरोप लगाया गया है। उन पर धारा 511 भी लगाई गई है, जिसके तहत किसी अपराध की कोशिश करने पर उम्रकैद या अन्य अवधि तक कारावास का प्रावधान है। महिला का पीछा करने के मामले में विकास और उसके दोस्त को पहले महिला की शिकायत पर शनिवार पांच अगस्त को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App