विदेशी मुद्रा का खजाना भरेगा

By: Aug 21st, 2017 12:04 am

अगले माह 400 अरब डालर पार होने की उम्मीद

नई दिल्ली – देश में विदेशी मुद्रा का खजाना आने वाले दिनों में और लबालब होगा। इसके अगले माह तक 400 अरब डालर के पार होने की उम्मीद है। मोर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेशों से आ रहे धन और कम उठान के चलते सितंबर तक विदेशी मुद्रा भंडार के 400 अरब डालर से ऊपर निकल जाने की उम्मीद है। विदेशी वित्त फर्म का कहना है कि चार अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह बढ़ता हुआ रिकार्ड स्तर 393 अरब डालर पहुंच गया। वर्ष, 2015 के बाद यह तीव्रतम बढ़ोतरी है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 11 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा का सुरक्षित भंडार 393.61 अरब डालर रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले चार सप्ताह में भंडार में जो बढ़ोतरी हुई है, यदि यह रफ्तार बनी रही तो आठ सितंबर को यह 400 अरब डालर के आंकड़े को छू लेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान को छोड़कर एशिया के अन्य देशों में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले 12 माह में सबसे अधिक बढ़ा है। मोर्गन का कहना है कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और संस्थागत निवेशकों के जरिए 12 माह के आधार पर क्रमशः 63 और 17 अरब डालर रहा है। विदेशी मुद्रा की जोरदार आमद और कमजोर मांग की वजह से अंतर बैंकिंग तरलता 32 अरब डालर अधिक रही। मोर्गन ने कहा है कि विदेशी मुद्रा का जोरदार प्रवाह बने रहने से रुपए पर दबाव नहीं रहेगा, जिससे तरलता अधिक रहेगी। इसकी वजह से रिजर्व बैंक के समक्ष अपनी मौद्रिक नीति के प्रबंधन को बनाए रखना एक चुनौती रहेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App