विद्या स्टोक्स ने कुरगल में रखी सिंचाई योजना की आधारशिला

By: Aug 18th, 2017 12:05 am

सोलन— सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिनिधि के रूप में गुरुवार को सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल के कुरगल में 3.30 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना की आधारशिला रखी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस योजना से कंडाघाट तहसील की ग्राम पंचायत धंगील और हिन्नर में कुरगल, नौहरा, करोग, छौब तथा टकराना गांव के किसान एवं बागवान लाभान्वित होंगे। विद्या स्टोक्स ने अवसर पर कहा कि वर्तमान सरकार के गत पौने पांच वर्षों के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश का समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वित्त वर्ष में विभिन्न कार्यों पर 2238 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग इस वर्ष 160 जलापूर्ति योजनाओं को पूर्ण करने पर 100 करोड़ रुपये तथा 70 सिंचाई योजनाओं को पूरा करने पर 60 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित बना रहा है कि प्रदेश के नागरिकों को पेयजल एवं सिंचाई की सुविधा सस्ती दरों पर उपलब्ध हो। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वर्तमान वित्त वर्ष में विभाग की जलापूर्ति एवं सिंचाई योजनाओं को विद्युत भार वहन करने पर 450 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App