विधानसभा में गूंजेंगे खाली पद

By: Aug 3rd, 2017 12:05 am

ऊना —  क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चिकित्सकों के खाली पदों का मुद्दा जल्द ही विधानसभा में गूंजेगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सदर ऊना विधायक सतपाल सत्ती इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे, ताकि अस्पताल में खाली पदों को भरा जा सके और  सरकार भी क्षेत्रीय अस्पताल की हालत के बारे में जान सके। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि अस्पताल में खाली पदों के चलते आम जनता को समस्या झेलनी पड़ रही है। क्षेत्रीय अस्पताल में करीब दो दर्जन पद चिकित्सकों के स्वीकृत हैं, लेकिन कुछ एक चिकित्सकों की सेवाएं ही जनता को मिल पा रही हैं। एमडी मेडिसिन के दो चिकित्सकों का तबादला कर दिया गया है। अस्थि रोग विशेषज्ञ के चिकित्सकों की तैनाती क्षेत्रीय अस्पताल में थी, लेकिन दोनों चिकित्सकों का तबादला कर दिया गया है। एक भी अस्थि रोग विशेष क्षेत्रीय अस्पताल में नहीं है। क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने के कारण कई रोगियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही के कुछ माह में क्षेत्रीय अस्पताल में कई मामले ऐसे आए हैं, जिनमें रोगियों की मृत्यु हो गई है। क्षेत्रीय अस्पताल में पिछले दिनों हुए घटनाओं के चलते मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह को भी जवाब देना चाहिए कि आखिर ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों के सभी पद भरे गए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कुछ एक ही चिकित्सक यहां पर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर की घोषणा की है, जिसके लिए भूमि देखी जा रही है। ऊना में मदर चाइल्ड केयर सेंटर देने का आश्वासन भी स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दिया है। केंद्र सरकार ट्रामा सेंटर बनाने के लिए तैयार है। डायलिसिस सेंटर खोल खोला जा रहा है, लेकिन के प्रदेश सरकार का सहयोग न होने के कारण कई कार्य अटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों के खाली पद नहीं भरे गए तो भाजपा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App