विस चुनावों को लेकर ग्रामीणों से की मंत्रणा

By: Aug 30th, 2017 12:05 am

बीबीएन— दून विस क्षेत्र के समाजसेवी दर्शन सिंह सैणी ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पहाड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत साई का दौरा किया और विस चुनावों को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की। दशर्न सैणी का पंचायत क्षेत्र में पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया और उनके समक्ष क्षेत्र की मांगों को रखा। दर्शन सैणी ने अपने संबोधन में दून विधायक के कार्यकाल को काला अध्याय करार देते हुए कहा कि दून विस क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। जनता मूलभूत सुविधाओं से वचिंत है और विधायक कागजी विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने पर तुले है। ग्राम पंचायत साई के गांव साई में दर्शन सैणी के समक्ष ग्रामीणों ने बरसात के कारण बंद पड़ी सड़कों को जल्द खुलवाने , सिंचाई ट्यूबवेल लगवाने का मसला उठाया जबकि किसानों ने नकदी फसलों को हुए नुकसान का मामला भी उठाया। दर्शन सैणी ने इन मसलों को संबंधित विभागों के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App