वैन से पकड़े देवदार के मोच्छे

By: Aug 25th, 2017 12:10 am

news newsचैलचौक     —  उपमंडल गोहर में वन विभाग की टीम ने नाके के दौरान गाड़ी से देवदार की लकड़ी के दो मोच्छे बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी वैन में जहल से मंडी सड़क मार्ग से होते हुए लकड़ी की तस्करी के लिए ले जा रहा था कि नाके पर बैठी वन विभाग की टीम ने बरजोहडु के समीप वैन को चैकिंग के लिए रोका । तलाशी के दौरान आरोपी की वैन से देवदार लकड़ी के दो मोच्छे बरामद किए। वन परिक्षेत्राधिकारी नाचन पीयूष कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक मारुति वैन को शक के आधार पर बजरोहडू में रोका गया। आरोपी कौल राम पुत्र साढू राम निवासी जहल को मौके पर वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है जैसे ही गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें दो नग देवदार के पाए गए।  गोहर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। गोहर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।  इस मौके पर वन विभाग की टीम में वनरक्षक तोएत कांत सैणी, सुभाष चंद बीओ लाल सिंह यादव व दीनानाथ शामिल रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App