व्हाट्सऐप ने मिलाया बिछुड़ा हुआ लाल

By: Aug 12th, 2017 12:05 am

फतेहपुर —  यूपी से लापता एक व्यक्ति दस साल बाद अपने परिवार से मिला। फतेहपुर थाना के एसएचओ व स्टाफ  की मेहनत के चलते रमेश मिश्रा को इतने लंबे अरसे बाद अपना परिवार मिल गया। बता दें कि पिछले करीब छह वर्षों से मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति फतेहपुर क्षेत्र में घूमता रहता था, जो न किसी से बात करता और न ही किसी से मुफ्त में चाय पीता था। उसकी इसी आदत के कारण ऐसा प्रतीत होता था कि वह एक अच्छे परिवार से संबंध रखता है। भीख भी मांगता था, तो बस कुछ चुनिदें लोगों से। लंबे समय से इधर-उधर भटकते इस व्यक्ति को गत करीब दो माह पूर्व फतेहपुर पुलिस ने उसका पता पूछा, तो उसने अपने घर का पता बताया। पुलिस ने  उसके बताए पते पर खत भेजा  व सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए व्हाट्सऐप पर फोटो भी भेजी। इसी कड़ी के चलते शुकवार को पुलिस प्रयासों के बाद मानसिक तौर से परेशान रमेश मिश्रा को लेने उसका चाचा उपेंद्र नाथ मिश्रा व  भाई अखिलेश मिश्रा पुलिस स्टेशन पंहुचे। भाई व चाचा ने बताया कि दिमागी तौर पर परेशान रमेश करीब दस वर्ष पूर्व शारजहां रेलवे स्टेशन से लापता हुआ था। उन्होंने बताया कि इसके परिवार में दो लड़के व दो लड़कियां हैं। वहीं, खुद एमए संस्कृत हैं, जो किसी निजी स्कूल में पढ़ाता था। इसी दौरान यह मानसिक रूप से परेशान हो गया। जब यह लापता हुआ, तब इसकी दवाई चली हुई थी। वहीं वह बातों-बातों में अपने बच्चों व लेने आए चाचा व भाई का नाम बता रहा था, लेकिन जाने के लिए आनाकानी कर रहा था, जिस पर थाना प्रभारी मनोहर चौधरी  के समझाने के बाद बड़ी हुई दाड़ी कटवाने, नहाने व नए कपड़े पहनने को राजी हुआ। थाना प्रभारी फतेहपुर मनोहर चौधरी ने बताया कि उनके थाना कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई है, उसे घर भेजा जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App