शमलोह आईटीआई को नया भवन जल्द

By: Aug 28th, 2017 12:05 am

राजगढ़ – राजगढ़ की टिक्कर ग्राम पंचायत के शमलोह में आईटीआई का तीन करोड़ की लागत से जल्द नया भवन बनाया जाएगा। यह घोषणा प्रदेश योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने मंडियाघाट में आयोजित कुश्ती मेले के अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कही। जीआर मुसाफिर ने इससे पूर्व अखाड़े का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राजगढ़ आईटीआई के भवन का उदघाटन आगामी आठ सितंबर को प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली करेंगे। साथ ही नए भवन की आधारशिला भी रखेंगे। उन्होंने कहा कि राजगढ़ का बधोरली क्षेत्र आज हर तरह से सुविधा संपन्न हो गया है। यहां आईटीआई, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बीएड कालेज, डिस्पेंसरी, पशु डिस्पेंसरी, सड़कें आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।  इससे पूर्व कांग्रेस ब्लॉक पच्छाद की बैठक राजगढ़ में आयोजित की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं में काफी जोश नजर आया और आगामी तीन सितंबर से पथयात्रा का दूसरा चरण शुरू करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हाल ही में प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा के रवैये से पूरा प्रदेश दुखी है और जनता में भाजपा नेताओं के प्रति बहुत गुस्सा है। इस शांत पहाड़ी प्रदेश में भाजपा आराजकता का माहौल बनाने का प्रयास कर रही है, लेकिन यहां की जनता सब समझती है और प्रदेश में शांति कायम है। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, मिल्क फेडरेशन के निदेशक सुंदर सिंह, आईडी शर्मा, आईएमसी अध्यक्ष विवेक शर्मा, जितेंद्र वर्मा, सुनील शर्मा, रतन हॉबी, दिनेश आर्य, सतीश कुमार, जीवन सिंह, सुधीर ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, जियालाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App