शाह बोले, हमने नहीं तोड़ी कोई भी पार्टी

By: Aug 1st, 2017 12:03 am

newsनई दिल्ली— बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कल यूपी के दौरे पर हैं। वह अभी से मिशन 2019 में लग गए हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि नोटबंदी से अरबों का कालाधन सामने आया। उन्होंने कहा कि काले धन पर सरकार ने सख्त कदम उठाए। आजादी के बाद काले धन पर इतने कड़े कदम नहीं उठाए गए। अमित शाह ने दावा किया कि नोटबंदी से अरबों का काला धन सामने आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के तीन साल हो गए और हमारे विरोधी भी हम पर एक भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए हैं। अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा, इसका जिक्र हमारे घोषणा पत्र में भी था। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने देश को निर्णय लेने वाली सरकार दी, कांग्रेस सरकार में निर्णय लेने की कमी रही। सीमापार से व्यापार पर श्री शाह ने कहा कि हम लोग सभी दलों से बात करके इस मुद्दे पर फैसले करेंगे। बिहार में महागठबंधन में टूट पर श्री शाह ने कहा कि हमने किसी भी पार्टी को नहीं तोड़ा है, बिहार में नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता बहुत बड़ा परिवर्तन महसूस कर रही है। आज सरकार की उपलब्धियां गिनवाने का मेरे पास वक्त नहीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App