शिमला-सोलन से आठ घंटे कटा रहा नाहन

By: Aug 31st, 2017 12:05 am

नाहन  —  जिला में बुधवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने जिला सिरमौर की रफ्तार को जाम लगा दिया। बारिश ने दोपहर बाद नाहन से शिमला व श्रीरेणुकाजी की ओर जाने वाले एक मात्र नाहन-कुम्हारहट्टी नेशनल हाई-वे 907ए का संपर्क जिला मुख्यालय से तोड़ दिया । नाहन से नौ किलोमीटर दूर शिमला-रेणुका  दोसड़का के समीप अचानक मौसम साफ  होने के बाद पूरा पहाड़ खिसक गया, जिसकी चपेट में श्रीरेणुकाजी मुख्य मार्ग व नेशनल हाई-वे 907 ए आ गया। भू-स्खलन का यह मंजर इतना भयानक था कि नेशनल हाई-वे व श्रीरेणुकाजी स्टेट हाई-वे का काफी बड़े हिस्से का नामोनिशान तक मिट गया। उधर, मार्ग बंद होने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार आरडी हरनोट, आरएम राशिद शेख सहित काफी प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा।  भू-स्खलन के बाद टूटी सडक़ के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी-कतारें लग गई। वहीं नाहन-कौलांवालाभूड़ मार्ग करीब दस दिनों से पूरी तरह मुख्यालय से कटा हुआ है। अभी तक परिवहन निगम की बसें कौलांवालाभूड़ के समीप फंसी हुई है। साथ ही रामाधौण, बायला, बिरला आदि मार्ग भी बुधवार को हुई भारी बरसात के चलते बंद हो गए हैं। सवाल यह भी उठता है कि हरिद्वार-देहरादून-अंबाला से शिमला जाने वाली एक मात्र सड़क नाहन-कुम्हारहट्टी नेशनल हाई-वे के अलावा जिला प्रशासन के पास कोई और मार्ग बतौर विकल्प है ही नहीं। ऐसे में यदि रामाधौण वाया धगेड़ा रोड को पक्का कर जमटा वाले रोड से लिंक कर दिया जाए तो शिमला व ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में आने जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी मिल सकता है। उधर भारी बारिश के कारण ददाहू व जिले को जोड़ने वाली अधिकतर सड़कें बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

तमाम मशीनरी मौके पर पहुंचा दी गई 

 उधर एनएच सराहाड्ड उपमंडल के सहायक अभियंता अभय  सिंह चौहन ने बताया की भारी बारिश से दोसड़का श्रीरेणुकाजी व सोलन मार्ग करीब 12 बजे से देर शाम तक अवरुद्ध रहा । उन्होंने बताया की की तमाम मशीनरी मौके पर पहुंचा दी गई थी ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App