संडे की छुट्टी… पतलीकूहल में रौनक

By: Aug 28th, 2017 12:10 am

news newsपतलीकूहल — प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ की ओर से आयोजित पतलीकूहल में ट्रेड फेयर में रविवार को जमकर खरीददारों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने यहां बच्चों संग घूमने का जमकर आनंद लिया। साथ ही खरीददारी करने का भी लुत्फ उठाया।  महिलाओं ने इस दौरान सूट खरीदे, वहीं नौनिहालों ने झूलों में झूलने का दिनभर आनंद लिया।  रविवार की छुट्टी के चलते यहां पतलीकूहल के साथ लगते अन्य गांवों से भी लोग घूमने के लिए पहुंचे। पतलीकूहल के स्थानीय लोगों की मानें तो वे इस तरह के आयोजन से बहुत खुश हैं। पिछले एक साल से यहां ट्रेड फेयर का  आयोजन किया जा रहा है। लोगों की मानें तो जो लोग दशहरे के दौरान कुल्लू नहीं जा पाते हैं। वे  आसानी से इस तरह से ट्रेड फेयर में घूमने का आनंद ले रहे हैं। यहां पर उन्हें हर तरह का सामान सस्ते दामों पर मिल रहा है। स्थानीय महिलाओं कमला देवी, कांता शाशनी, संगीता, शकुंतला शर्मा, मीनू उपाध्याय का कहना है कि इस तरह के  आयोजन होते रहने चाहिएं।  लोग इस तरह के फेयर के चलते शाम के समय परिवार के साथ घूमने के लिए निकलते हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ का आभार जताया। लोग दूर-दूर से यहां टे्रड फैयर में खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं।  यहां सहारनपुर से आए व्यापारी के पास भी लोग लकड़ी के सुंदर फर्नीचर को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां युवतियां भी टे्रड फेयर में तरह-तरह के डिजाइन के कपड़े, ज्वेलरी, सेंडल इत्यादि खरीद रही हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो समर सीजन मई-जून में भी इस तरह का आयोजन होना चाहिए, ताकि सैलानी मनाली जाते हुए पतलीकूहल में भी रुक सकें। इससे स्थानीय लोगों को भी पर्यटन की दृष्टि से लाभ मिलेगा।

डेरा समर्थकों की हिंसा का व्यापार पर पड़ा असर

यहां व्यापारियों को भी माल न आने के चलते पिछले तीन दिनों में काफी नुकसान हुआ है। पंजाब में चल रहे हिंसा के बाद से कुल्लू के व्यापारियों को काफी दिक्कत का भी सामना करना पड़ा है। व्यापारियों की मानें तो कई नई चीजों को मंगवाया गया, लेकिन समय पर गाड़ी दिल्ली व पानीपत से नहीं निकल पाई, जिस कारण से उन्हें भी काफी नुकसान हुआ है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App