संदिग्धों का रिकार्ड खंगाल रही सीबीआई

By: Aug 12th, 2017 12:03 am

NEWSशिमला— कोटखाई छात्रा गैंगरेप व हत्या के मामले सीबीआई संदिग्धों की पृष्ठभूमि खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि इनकी गतिविधियों को लेकर जांच एजेंसी को शक है। इसके लिए पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। सीबीआई ने कोटखाई थाने में हिरासत में मारे गए सूरज की हत्या के मामले में कुछ और पुलिस कर्मियों के भी बयान कलमबद्ध किए हैं। कोटखाई छात्रा गैंगरेप व हत्या के मामले में सीबीआई संदिग्धों की पृष्ठभूमि की तहकीकात कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि संदिग्धों के पहले का रिकार्ड क्या रहा है। कहीं इनमें से कोई पहले किसी अपराध में शामिल तो नहीं रहा है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने पुलिस से भी संदिग्धों  के आपराधिक रिकार्ड का ब्यौरा मांगा है। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी को जानकारी मिली है कि कुछ संदिग्धों का रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में सीबीआई ने जांच के दायरा भी व्यापक किया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने कोटखाई इलाके में कई लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की है और कुछ जानकारी जुटाई है। यह भी बताया जा रहा है कि सीबीआई को मृतक छात्रा की सहपाठियों से भी कुछ अहम जानकारी मिली है। इसके आधार पर भी सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों के सैंपल भी डीएनए के लिए ले चुकी है। इन सैंपलों की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके आधार पर सीबीआई कातिलों का नाम उजागर कर सकता है।

सूरज हत्या की गुत्थी सुलझी!

सीबीआई ने आरोपी सूरज की थाने में हत्या के मामले में भी काफी सबूत जुटा लिए हैं। सीबीआई ने इसमें कुछ और पुलिस कर्मियों के बयान भी लिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई पुलिस हिरासत में आरोपी की हत्या के मामले की जांच तकरीबन पूरी कर चुकी है। इसमें कई अहम सबूत पुलिस के हाथ लग चुके हैं, इससे जांच एजेंसी को यह अभास हो चुका है कि आखिर पुलिस थाने में हत्या वाली रात क्या घटना घटी थी। सीबीआई को इस पूरे प्रकरण की 17 अगस्त को हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट फाइल करनी है। इससे इस पूरे प्रकरण पर से काफी हद तक राज खुल जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App