सड़कों से 290 करोड़ का नुकसान

By: Aug 8th, 2017 12:01 am

शिमला  – राज्य में हो रही भारी बारिश से सड़कों को खासा नुकसान पहुंचा है। राज्य में अब तक सड़कों को करीब 290 करोड़ का नुकसान हुआ है। आने वाले दिनों में यदि बारिश ऐसी ही रही तो इससे नुकसान कहीं ज्यादा बढ़ेगा। प्रदेश में पिछले कुछ दिन से बारिश आफत बनकर बरस रही है। राज्य में सड़कों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। बारिश से अब तक लोक निर्माण विभाग को करीब 290.62 करोड़ का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार रविवार तक जहां राज्य में 131 सड़कें बंद थीं, वहीं सोमवार तक इनकी तादाद बढ़कर 283 हो गई थी। अधिकारियों की मानें तो देर शाम तक विभाग द्वारा इनमें से125 सड़कें यातायात के लिए बहाल कर दी गई हैं। हालांकि इसके बाद भी 158 सड़कें बंद हैं, जिनमें से मंगलवार दोपहर तक 44 अन्य सड़कें भी बहाल कर दी जाएंगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश में बारिश से सड़कों को सबसे ज्यादा नुकसान शिमला और मंडी जिला में हुआ है। बारिश के चलते सड़कों के साथ-साथ कई पुलों को नुकसान पहुंचा है, जिससे इन सड़कों पर यातायात भी बाधित हो गया है। हालांकि बारिश से बंद पड़ी सड़कें खोलने का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी है, लेकिन लगातार बारिश इस काम में बाधा बन रही है। सड़कें बंद होने से किसानों-बागबानों को ज्यादा परेशानी हो रही है। बागबान सेब व अन्य पैदावार के चलते मंडी तक नहीं पहुंच पा रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App