सड़क ऊंची करने का विरोध

By: Aug 12th, 2017 12:05 am

गगरेट —  स्थानीय कस्बे में बरसाती पानी की उचित निकासी का प्रबंध न होने के चलते भारी बरसात के बाद लोगों के घरों में घुसे बरसाती पानी से लोग खौफजदा हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा अपग्रेड किए जा रहे गगरेट-ईसपुर सड़क मार्ग को ऊंचा करने की भनक से ही लोग इसके विरोध में उतर आए हैं। इसके लिए बकायदा स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल नगर पंचायत से भी मिल रहे हैं। इसके बाद नगर पंचायत ने भी प्रस्ताव पारित कर इस सड़क मार्ग को ऊंचा न करने के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर जन भावनाओं से अवगत करवाया है। उधर, स्थानीय जनता ने भी लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंप कर इस सड़क मार्ग को न ऊंचा करने की गुहार लगाने के साथ सड़क के दोनों ओर बरसाती पानी की निकासी के लिए नालियों के निर्माण की भी मांग की है। स्थानीय निवासी ओएन शुक्ला, लेखराज, ओम प्रकाश, रघुवीर सिंह, उषा, सुष्मा, राकेश कुमार, जसमेर सिंह व शाम लाल सहित कई लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन भेजने के बाद बताया कि कस्बे के ऊना रोड पर बरसाती पानी की निकासी का कोई भी उचित प्रावधान न होने के कारण हर साल बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस कर खासी तबाही मचा रहा है। उधर, नगर पंचायत के सचिव सतीश ठाकुर ने बताया कि लोगों की मांग के अनुरूप नगर पंचायत द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने को कहा गया है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बलदेव सिंह का कहना है कि विभाग सड़क निर्माण के साथ इसके आसपास नालियों का निर्माण करवाने को भी तरजीह देगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App