सड़क को तरसी काशापाट पंचायत

By: Aug 6th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर— आजादी के 70 साल बाद भी रामपुर उपमंडल की सबसे दुर्गम पंचायत काशापाट सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाई है। काशापाट पंचायत के ग्रामीण आज भी सड़क सुविधा को तरस रहे हैं। हालांकि सरकार और लोक निर्माण विभाग  ने काशापाट के पूना तक सड़क को जोड़कर ग्रामीणों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम तो किया है, लेकिन यहां से आगे काशापाट पंचायत को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के निर्माण को लेकर खासा रोष है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाया कि विभाग द्वारा इस सड़क पर कछुआ गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी को लेकर काशापाट पंचायत प्रधान सत्यवान साहनी की अध्यक्षता में आयोजित विशेष ग्राम सभा में ग्रामीणों ने पूना से काशापाट को जोड़ने वाले संपर्क  मार्ग के निर्माण पर हो रहे कछुआ गति कार्य का मुद्दा खूब गरमाया। ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि विभाग ने एक महीने के अंदर निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया तो ग्रामीण विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों द्वारा सीएम के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया। काशापाट पंचायत के उपप्रधान राम रतन, सदस्य वीर चंद सानी, ग्राम सुधार सभा के प्रधान चूड़ा राम, गोकल राम, हरी सिंह, सोहन लाल बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सड़क को जून महीने तक काशापाट तक पहुंचाने के आदेश दिए थे, लेकिन इस पर विभाग द्वारा अमल नहीं किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से काम को लटकाया जा रहा है, जबकि वहां पर सेब का सीजन भी शुरू होने वाला है। सड़क न होने से ग्रामीणों को हर साल लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि एक महीने के अंदर विभाग ने सड़क के काम को पूरा नहीं किया तो आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होना पड़ेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App