सत्ता का मिस यूज कर रही सरकार

By: Aug 6th, 2017 12:05 am

ठियोग— ठियोग के पूर्व विधायक भाजपा नेता राकेश वर्मा ने ठियोग में हुए हादसे पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा है कि, जिस सरकार में रेप मर्डर बेगुनाहों की हत्याएं हो रही हो ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक ऐसी घटनाएं घट रही हैं जिसमें सरासर सरकार की लापरवाही देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि ठियोग में जिस जगह पर शुक्रवार को एचआटीसी की बिल्डिंग गिरी है, वहां पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 2013 में एक मल्टीकांप्लेक्स शॉपिंग माल की नींव रखी थी, लेकिन वे सब तो कुछ नहीं बन पाया उल्टे इस भवन के गिरने से चार लोगों को अपनी जाने गंवानी पड़ी। राकेश वर्मा ने कहा कि सरकार को खुद अपने ऊपर आत्मचिंतन करने की जरूरत है, क्योंकि जिस तरह के हालात पैदा हो गए हैं, वो किसी बड़े विनाश की ओर संकेत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठियोग में इस भवन को खुद प्रशासन ने अढ़ाई साल पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया था, लेकिन इसे खाली नहीं किया गया, जबकि भवन के चारों ओर बड़ी-बड़ी दरारें भी आ चुकी थीं। उन्होंने कहा कि ठियोग में अभी आधा दर्जन सरकारी भवन ऐसे हैं जो कभी भी हादसे को न्योता दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ठियोग में हुई घटना सरकार व स्थानीय प्रशासन की एक बड़ी चूक है। उन्होंने सरकार से इस हादसे के बाद ठियोग बस स्टैंड में अस्थाई तौर पर बुकिंग आफिस खोलने की भी मांग रखी है, जबकि इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से ठियोग तथा आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से तबाही मची है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक सड़कों को यातायात के लिए नहीं खोला गया है। राकेश वर्मा ने कहा कि भारी बारिश के कारण कई जगह सड़कें टूट चुकी हैं, जिससे वाहनों को लोग अपने रिस्क पर निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इससे पहले कोई बड़ी दुर्घटना सामने आए सरकार को ऐसी सड़कों के लिए धन का प्रावधान करना चाहिए और ग्रामीण स्तर पर बनी इन सड़कों को जल्द से जल्द खोला जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर बनी सड़कें भी सरकार ने ही बनाई है। इन सड़कों के लिए भी सरकार के बजट में से ही कहीं न कहीं से धन है तो अब इनकी देखरेख भी सरकार के नुमाइंदों तथा सरकार की जिम्मेदारी बनती है। राकेश वर्मा ने कहा कि उन्होंने ठियोग से विधायक रहते इन सड़कों को निर्माण करवाया था, लेकिन अब इनकी देखरेख के लिए भी सरकार पैसा नहीं दे रही।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App