सन्हाल स्कूल की टपक रही छत

By: Aug 9th, 2017 12:10 am

newsबंगाणा —  उपमंडल बंगाणा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक सन्हाल के भवन की छत से पानी टपकना शुरूहो गया है। इससे स्कूल में बच्चों का बैठना खतरे से खाली नहीं रह गया है और किसी भी समय कोई भी अनहोनी होने का अंदेशा बना हुआ है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि जमा दो पाठशाला सन्हाल में मात्र छह क्लास रूम है, जबकि एक कमरे में कार्यालय है। उनमें से तीन कमरों की छतों से पानी टपक रहा है और छतों से प्लास्टर भी उखड़कर गिर रहा है। जिस कारण उक्त कमरों में अब बच्चों को बिठाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि अब मात्र तीन क्लास रूम ही सेफ बचे है, उनमें छठी से जमा दो तक सात कक्षाएं चलाना मुश्किल हो गया हैं। भारी बरसात के चलते छत से काफी ज्यादा पानी टपक रहा है तथा भवन भी जर्जर हो गया है। महिंद्रपाल, रंजीत सिंह, रवीना, रजनी, दर्शन सिंह, देसराज, राकेश, जगीरो देवी, दिनेश, जसपाल, कमल,दीप, किशन चंद, होशियार सिंह, देवराज, भोलू, केसर, रामचंद व हुकम चंद ने प्रशासन से मांग की है कि जर्जर भवन की हालत को देखते हुए उक्त भवन को अनसेफ घोषित किया जाए। उन्होंने स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस पाठशाला के लिए नए भवन के निर्माण हेतु धन की स्वीकृति की जाए, ताकि बच्चों के बेहतर शिक्षण सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। उधर, विधायक वीरेंद्र कंवर ने प्रदेश सरकार पर कुटलैहड़ से भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में नाकाम रही है। ज्यादातर स्कूलों में अध्यापकों की कमी से बच्चे पढ़ाई से वंचित हैं, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में है। उन्होंने बताया कि भाजपा के सत्ता में आते ही क्षेत्र के समस्त स्कूलों को हाईटेक किया जाएगा व बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App