सभी स्कूलों में एक साथ छापामारी

By: Aug 12th, 2017 12:02 am

शिक्षा विभाग ने औचक निरीक्षण के लिए तैयार किया प्लान, सूचना लीक करने पर होगी कार्रवाई

शिमला— 10वीं और 12वीं में खराब परिणाम के बाद हुई सरकारी स्कूलों की किरकिरी के बाद शिक्षा विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के लिए वर्ष इंस्पेक्शन कैडर बनाया गया है। इस इंस्पेक्शन कैडर की रिपोर्ट के आधार करीब 300 शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं, लेकिन विभाग अब सभी स्कूलों में एक साथ छापेमारी की तैयारी कर रहा है। इसके लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा एजेवी प्रसाद के निर्देशों पर शिक्षा विभाग ने विशेष योजना तैयार की है। इस निरीक्षण को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। सूत्रों का कहना है कि इस निरीक्षण के लिए एसीएस की ओर से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत निरीक्षण के दिन ही इंस्पेक्शन कैडर के सदस्यों को एसएमएस किया जाएगा। यह एसएमएस स्कूल खुलने के दो से तीन घंटे पहले किया जाएगा। अगर किसी सदस्य की ओर से किसी स्कूल को निरीक्षण की सूचना लीक की जाती है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। दरअसल कुछ स्कूलों की ,ओर से खराब रिजल्ट के लिए स्कूल में मूलभूत सुविधाओं का उपलब्ध न होना बड़ा कारण बताया था, लेकिन जब इंस्पेक्शन कैडर ने जांच की, तो स्कूलों की ओर से इन समस्याओं को दूर करने के लिए विभाग को अवगत ही नहीं करवाया गया। जिलों की इंस्पेक्शन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने शिक्षकों को ये नोटिस जारी किए हैं। इस दौरान विभाग ने शिक्षकों से एक सप्ताह में इस संबंध में जवाब-तलब किया है। वहीं अब जिला में कार्यरत इंस्पेक्शन सैल अपनी-अपनी रिपोर्ट विभाग को भेज रहे हैं।

300 शिक्षकों को जारी हुए हैं नोटिस

अभी तक जो निरीक्षण रिपोर्ट आई है, उसके आधार पर करीब 300 शिक्षकों को नोटिस जारी किए हैं। इसमें निरीक्षण के दौरान स्कूलों से गायब रहने के अलावा समय पर स्कूल न पहुंचने, पाठ्यक्रम पूरा करने में लापरवाही बरतने और विभाग की ओर से समय समय पर जारी किए जाने वाले निर्देशों का पालन न करने वालों से जवाब मांगा गया है। जिन शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें कई स्कूल मुखिया भी शामिल हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App