सवालों में घिरे अफसर

By: Aug 27th, 2017 12:08 am

अधिकारियों की सफाई, हेलिकाप्टर में बेटी के सवार होने का पता ही नहीं

NEWSNEWSचंडीगढ़— हरियाणा में हुई हिंसा और गुरमीत राम रहीम समर्थकों को रोकने में राज्य सरकार की नाकामी पर हाई कोर्ट की फटकार के बाद शनिवार को सूबे के डीजीपी बीएस संधू और चीफ सेक्रेटरी डीएस धेसी ने प्रेस कान्फ्रेंस की। सेक्रेटरी ने बताया कि हिंसा में जो भी लोग घायल या मारे गए हैं, उनमें एक भी शख्स स्थानीय नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक मारे गए लोग बाहर से आए थे। हिंसा काबू न कर पाने के आरोपों पर सफाई देते हुए चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि स्टैंडर्ड प्रोसिजर और हाई कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक ही कदम उठाए गए। इस बीच शांति बहाली में जुटी सेना ने कहा है कि सेना का सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में घुसने का कोई प्लान नहीं है। राम रहीम के साथ उनकी बेटी के हेलिकाप्टर में सफर करने के सवाल पर चीफ सेक्रेटरी घिरते नजर आए। जब पत्रकारों ने पूछा कि किसके आदेश से उनकी बेटी को हेलिकाप्टर में जाने दिया गया, चीफ सेक्रेटरी ने मामला पता करवाने की बात कही। चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि कुल 552 लोगों को पकड़ा गया है और 34 पर केस दर्ज किया गया है। डेरा समर्थकों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस बीच पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के पास से एक समर्थक को पकड़ा है। उसके पास से दो एके-47, कुछ पिस्तौल और मैगजीन बरामद किए गए हैं। वह कार में था और पीछे के रास्ते से डेरा में घुसने की फिराक में था। वहीं कुछ समर्थकों के पास से माउजर और दो रायफल भी बरामद किए गए हैं। हिंसा के वक्त पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा पर्याप्त कार्रवाई न करने के आरोपों पर भी डीजीपी ने सफाई दी। भीड़ के हमले के बाद पुलिसवालों के पीछे हटने और वहां से भागने के आरोपों को डीजीपी ने खारिज किया। साथ ही पुलिसवालों को हिंसा कर रहे उपद्रवियों पर फायरिंग करने का आदेश वक्त पर न दिए जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि भीड़ को हैंडल करने की पूरी प्रक्रिया होती है। चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि अगर मौके पर मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा वक्त पर फायरिंग का आदेश देने में किसी कोताही की बात सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीजीपी अपने उस दावे पर भी घिरते नजर आए, जिसके मुताबिक हिंसा के बाद तीन घंटों में उन्होंने शहर को उपद्रवियों से खाली करा लिया। पत्रकारों ने पूछा कि जो काम तीन घंटे में हो गया, उसे तीन दिन पहले से क्यों नहीं अंजाम दिया गया? डीजीपी ने कोर्ट परिसर में आईजी और बाबा के समर्थकों के बीच कहासुनी की भी पुष्टि की। राम रहीम सिंह की जेड प्लस सुरक्षा वापस ले ली गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App