सात डेरा प्रेमी गिरफ्तार

By: Aug 31st, 2017 12:02 am

फाजिल्का में बसें, फतेहाबाद में बिजली घर को आग लगाने पर धरे बाबा समर्थक

फाजिल्का, हिसार— पंजाब व हरियाणा पुलिस ने बुधवार को सात डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के फाजिल्का में पुलिस ने दो बसों को फूंकने वाले दो बाबा समर्थकों को बुधवार को गिरफ्तार किया। वहीं हरियाणा के फतेहाबाद में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ जिला अधीक्षक बलराम ने यहां बताया कि इन डेरा प्रमियों ने 25 अगस्त को पंजाब रोडवेज की बसों को आग लगाई थी। हालांकि पुलिस के सतर्कता के चलते बस अड्डे में खड़ी बसों में पेट्रोल बम से लगाई आग पर जल्द काबू  पा लिया गया था। श्री पाटिल ने कहा कि बस स्टैंड के पीछे गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर दोनों की पहचान हुई और इन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इनके अन्य सहयोगियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इनकी पहचान श्याम लाल तथा बंटी के तौर की गई है। इनके साथियों ने भूसे के गोदाम में भी आग लगाने का प्रयास किया था। डेरा समर्थकों की योजना थी कि रहीम को सजा सुनाए जाने के खिलाफ हिंसा को भड़काया जाए। उधर, हरियाणा पुलिस ने सिरसा के डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को गत 25 अगस्त को पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद फतेहाबाद जिला के जाखल कस्बे के निकट साधनवास गांव में 33 केवी बिजली घर को पेट्रोल बम फेंक कर आग लगाने तथा गांव के टेलीफोन एक्सचेंज में तोड़फोड़ करने के आरोप में पांच डेरा प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक शमशेर सिंह दहिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हरपाल सिंह, परगट सिंह, मंदीप सिंह, हरि सिंह और सतनाम सिंह हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App