सितंबर में एम्स का शिलान्यास!

By: Aug 25th, 2017 12:01 am

कोठीपुरा में आज फोरेस्ट लैंड का जायजा लेगी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम

बिलासपुर —  लंबे समय से सियासत के शिकार बिलासपुर के कोठीपुरा में प्रस्तावित एम्स के निर्माण की राह में रोड़ा बनी फोरेस्ट लैंड को स्वास्थ्य विभाग के नाम करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम साइट विजिट के लिए शुक्रवार को बिलासपुर पहुंच रही है। सेंटर की टीम द्वारा अब तक स्वास्थ्य विभाग के नाम स्थानांतरित हो चुकी जमीन के साथ-साथ शेष बची फोरेस्ट लैंड का भी जायजा लिया जाएगा। गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम ने कोठीपुरा में स्थानांतरण के लिए शेष बची 435 बीघा वन भूमि के चारों ओर लाल झंडे लगाकर बाउंडरी वाल लगा दी है। इस कवायद के साथ ही एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर चल रही अटकलों का दौर भी खत्म हो जाएगा। उम्मीद है कि सितंबर में एम्स का शिलान्यास हो जाएगा। प्रशासनिक सूत्रों से पता चला है कि 25 अगस्त को सेंटर से एक टीम साइट विजिट के लिए बिलासपुर आ रही है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम साइट पर भेजी और डेढ़ सौ से ज्यादा लाल झंडे लगाकर फोरेस्ट लैंड की चारों तरफ से बाड़बंदी कर दी गई है। सेंटर की टीम अभी तक स्वास्थ्य विभाग के नाम स्थानांतरित की जा चुकी 681 बीघा जमीन का मौका मुआयना करने के साथ ही शेष बची 435 बीघा वन भूमि का जायजा भी लेगी। इसके साथ ही राजस्व विभाग के पास बची 112 बीघा जमीन का जायजा भी लिया जाएगा। बिलासपुर में कार्यरत एसडीएम डा. हरीश गज्जू ने बताया कि शुक्रवार को सेंटर टीम के दौरे के मद्देनजर गुरुवार को कोठीपुरा में एम्स के लिए चिन्हित साइट पर कानूनगो की अगवाई में आधा दर्जन के करीब पटवारी और चौकीदारों की टीम टीम ने स्थानांतरण के लिए शेष बची फोरेस्ट लैंड के चारों ओर लाल झंडे लगाकर बाउंडरी वाल लगा दी है। वहीं डीएफओ सरोज भाई पटेल ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा फोरेस्ट लैंड की बाउंडरी वाल निकाली जा रही है। साथ ही पेड़ों की गिनती की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App