सीसीटीवी कैमरे रोकेंगे ओवर स्पीड

By: Aug 31st, 2017 12:05 am

ऊना —  उपायुक्त ऊना विकास लाबरू ने कहा कि जिला में सड़क दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों की निगरानी के लिए आगामी एक माह के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग 35 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जिनमें लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़क पर अनमोल जीवन को बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा लोगों से भी यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालना करने का आह्वान किया। उपायुक्त आज यहां जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि जिला में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों के पीछे ओवरस्पीड तथा नशे में वाहन चलाने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में वाहनों की ओवरस्पीड तथा नशा करके गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा के कसने लिए जल्द की पुलिस विभाग को चार एल्कोहल सैंसर तथा दो स्पीड गन उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस दिशा में जल्द आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिस, परिवहन तथा एचआरटीसी के अधिकारियों को बस स्टैंड ऊना के नजदीक ट्रैफिक की समस्या को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारियों को सरकारी तथा निजी बसों में महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं से सख्ती से निपटने के लिए माननीय न्यायालय के आदेशों के तहत सभी बस आपरेटरों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी स्कूल बसों का भी समय-समय पर निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, डीएसपी कुलविंद्र सिंह, आरटीओ एमएल धीमान, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा एचआर गुलेरिया, एचआरटीसी के ट्रैफिक मैनेजर दर्शन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App