सुरेंद्र कुमार चुने प्रभारी जसवंत सिंह चुने प्रधान

By: Aug 28th, 2017 12:05 am

संगड़ाह – सुरेंद्र कुमार को अखिल भारतीय हैंडीकेप सर्विस सोसायटी की संगड़ाह इकाई का प्रभारी चुना गया, जबकि प्रधान पद की जिम्मेदारी अंधेरी क्षेत्र के जसवंत सिंह को सौंपी गई। इकाई के चुनाव रविवार को संगड़ाह में संपन्न हुए। इस दौरान अखिल भारतीय हैंडीकेप सर्विस सोसायटी एवं जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की एक संयुक्त बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें दिव्यांगों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीए के सीईओ सुरेंद्र कुमार ने की। इस दौरान प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मांग की गई कि दिव्यांगों की मांगों को अविलंब पूरा किया जाए। सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी सोसायटी ने दिव्यांगों की मांगों को लेकर एक पत्र उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है, जिस पर सरकार को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए। सुरेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगों के बस पास को देश भर में मान्य करने, 75 प्रतिशत से ज्यादा अपंगता वाले दिव्यांगों के साथ एक सहायक को फ्री पास मुहैया करने, विभिन्न कार्यालयों में दिव्यांगों के रिक्त पड़े पदों को भरने तथा दिव्यांगों को बिना ब्याज का ऋण मुहैया करवाने की मांगे प्रमुख हैं। इस दौरान अखिल भारतीय हैंडीकेप सर्विस सोसायटी की संगड़ाह इकाई के चुनाव भी आयोजित किए गए, जिसमें सुरेंद्र कुमार को संगड़ाह इकाई का प्रभारी नियुक्त किया गया, जबकि अंधेरी गांव के जसवंत सिंह को प्रधान, लगनू के वीरेंद्र सिंह को महासचिव, डुंगी के राजेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष, पांवरा के भीम सिंह को मुख्य सलाहकार, मंडोली के राजेंद्र सिंह को सहसचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई। इस अवसर पर रविंद्र सिंह, लेखरम, विनोद कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App