सेंसेक्स 322 अंक मजबूत

By: Aug 17th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — अमरीका व उत्तर कोरिया के बीच तनाव कम होने के आसार के बीच मजबूत वैश्विक संकेतों और घरेलू निवेशकों की लिवाली के चलते बीएसई का सेंसेक्स बुधवार को 322 अंक चढ़कर एक सप्ताह के उच्च स्तर 31770.89 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि यूरोपीय बाजारों से सकारात्मक संकेतों का बाजार पर अच्छा असर रहा। जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद निष्पादन प्रभावित होने की आशंका के चलते हाल ही में गिरावट का सामना करने वाले टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयर एक बार फिर चमके। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 321.86 अंक या 1.02 प्रतिशत चढ़कर 31770.89 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान एक बार फिर 9900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघते हुए 9903.95 अंक तक पहुंचा। यह अंततः 103.15 अंक की तेजी दिखाता हुआ 9897.30 अंक पर बंद हुआ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App