सोना 30 हजारी, चांदी भी महंगी

By: Aug 12th, 2017 12:05 am

NEWSनई दिल्ली — अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की तेजी बरकरार रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाता हुआ 180 रुपए उछलकर  30000 के आंकड़े के पार पांच माह के उच्चतम स्तर 30020 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक तेजी के दम पर चांदी भी 60 रुपए चमककर 40130 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 1.60 डालर चमककर 1288.05 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 3.7 डालर उछलकर 1293.8 डालर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.05 डालर चमककर 17.112 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सोने की कीमतों में आई यह तेजी वैश्विक कारणों से बढ़ी है। स्थानीय बाजार में आठ ग्राम वाली गिन्नी 24500 रुपए के भाव पर स्थिर रही।  चांदी वायदा भी 120 रुपए की छलांग लगाकर 39110 प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि, सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमशः 72 हजार तथा 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर ही टिके रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App