सोलन बाइपास पर गुजरना मुश्किल

By: Aug 3rd, 2017 12:10 am

newsसोलन  —  फोरलेन का निर्माण कार्य सोलन शहर के लिए मुसीबत बन गया है। शहर के समीप से गुजर रहे सोलन बाइपास की हालत बेहद खस्ता है। इसी प्रकार रबौण, आंजी और शमलेच में भी बड़ोग बाइपास से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं बारिश की वजह से सड़क में पड़े गड्ढे और भी अधिक गहरे हो गए हैं। इसी प्रकार सोलन शहर के संपर्क मार्ग भी बेहतर स्थिति में नहीं हैं। बीते करीब दो वर्ष से फोरलेन का कार्य प्रगति पर है। चंबाघाट से शमलेच तक करीब दस किलोमीटर का क्षेत्र ऐसा है जहां पर बीते कई माह से फोरलेन का कार्य चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही थी कि शायद बरसात का मौसम शुरू होने से पहले शहर से गुजर रहे फोरलेन का कार्य पूरा हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। चंबाघाट से सपरून बाइपास तक का मार्ग दोपहिया वाहन चालकों के लिए बेहद खतरनाक है।  राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण बोर्ड के क्षेत्रीय परियोजना अधिकारी गुरसेवक सिंह का कहना है कि सोलन बाइपास, रबौण, आंजी व शमलेच क्षेत्र में सड़क को जल्द ठीक किया जा रहा है।

सड़क में जमा रहता है पानी

रबौण से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे पानी सड़क में जमा रहता है। इन दिनों पानी में मच्छर आदि पनप रहे हैं, जिसकी वजह से बीमारियों के फैलने का भी खतरा पैदा हो गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App