सौ किलोवाट विद्युत उत्पादकों को बड़ी राहत

By: Aug 7th, 2017 12:01 am

बोर्ड खरीदेगा बिजली, प्रदेश में लगने हैं एक हजार से ज्यादा पावर प्रोजेक्ट

शिमला – हिमाचल सरकार ने 100 किलोवाट बिजली उत्पादन करने वाले उत्पादकों को बड़ी राहत प्रदान की है। इसके नतीजे आने वाले समय में देखने को मिलेंगे, क्योंकि भविष्य में यहां पर लगभग एक हजार ऐसे छोटे प्रोजेक्ट लगने संभावित हैं। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार के नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने भी हाल ही में प्रदेश के लिए 85 ऐसे छोटे प्रोजेक्टों को मंजूरी प्रदान की है। वर्तमान में यहां 800 से अधिक छोटे उत्पादक हैं, जो कि 100 किलोवाट तक बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। इनकी बिजली की खरीद न करने का निर्णय पूर्व में पावर पालिसी के तहत राज्य बिजली बोर्ड ने लिया था, लेकिन अब सरकार ने यह शर्त हटा दी है। पहले इनकी बिजली कैप्टिव यूज के लिए थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं था, लिहाजा राज्य सरकार ने अब बिजली बोर्ड को ही इनकी बिजली खरीदने का निर्णय लिया है। ऐसे में छोटे ऊर्जा उत्पादकों को बड़ी राहत मिली है। हाल ही में हिमालय पावर प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने एक सेमिनार में अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा तरुण श्रीधर के सामने यह मुद्दा उठाया था, जिनको कहा गया था कि बिजली बोर्ड उनकी बिजली नहीं खरीद रहा है और उसने पाबंदी लगा रखी है। ऐसे में ये उत्पादक अपनी बिजली को कहां बेचेंगे। इसे लेकर कैबिनेट में फैसला लिया गया है, जिससे छोटे ऊर्जा उत्पादकों में खुशी की लहर है।

बरसात में मिल जाया करेगी मदद

खड्डों पर लगने वाले ये प्रोजेक्ट बिजली बोर्ड के लिए उस समय मददगार साबित होंगे, जब बरसात में बड़ी परियोजनाएं सिल्ट की वजह से बंद पड़ जाती हैं। उस दौरान ये 100 किलोवाट के प्रोजेक्ट उत्पादन करते रहते हैं और उनकी बिजली फिर बोर्ड को मिलेगी, जिससे उसे राहत मिल सकेगी। हिमालय पावर प्रोड्यूसर एसोसिएशन के पदाधिकारी अमरनाथ कौशल ने कहा कि हाल ही में इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया गया था, जिसने उत्पादकों को राहत प्रदान की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App