स्कूल के रास्ते में पसरी गंदगी

By: Aug 31st, 2017 12:10 am

newsबिझड़ी —  ग्राम पंचायत बिझड़ी पंचायत के कन्या स्कूल व प्राइमरी स्कूल को जाने वाले रास्ते पर झाडि़यां व गंदगी का आलम है। प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों के बावजूद मुख्य रास्तों पर ही गंदगी के अंबार लगे हुए हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदकर सोया हुआ है। बताते चलें कि किसी समय उक्त रास्ता दियोटसिद्ध को जाने वाली मुख्य सड़क होती थी, लेकिन आज इसकी हालत उपेक्षा के चलते पगडंडी की तरह हो चुकी है। सड़क के बीचोंबीच बनाई गई निकासी नालियों के चैंबर महीनों से खुले पड़े हुए हैं। आसपास की कंटीली झाडि़यों से स्कूली बच्चे व बुजुर्ग लोग घायल हो रहे हैं। चैंबरों के ओवर फ्लो होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है, इसके कारण सड़क फिसलन भरी हो गई है। गंदगी का आलम यह है कि गांव में कई गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। बिझड़ी पंचायत में स्वच्छता अभियान मात्र खानापूर्ति बन कर रह गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्लॉक हैड क्वार्टर की पंचायत में ही यदि सफाई व्यवस्था का यह आलम है, तो क्षेत्र की अन्य पंचायतों की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। लोगों ने प्रशासन से समस्या का समाधान कर राहत प्रदान करने की  मांग की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App