स्टोन क्रशर मालिक ने अपने खर्चे पर बनाई सड़क

By: Aug 6th, 2017 12:05 am

ठाकुरद्वारा – भारी बरसात के चलते मंड क्षेत्र के गांवों, मंड भोगरबा, हलेड, पराल, फ्लाई, डसोली, मलकाना, बेला इंदौरा, मंड सनोर, मंड घडरा, मंड मियानी, मंड मझबाह, मंड खानपुर आदि गांवों का संपर्क ठाकुरद्वारा, तेयोडा, उलेहडि़या से टूट चुका है। मात्र एक ही रास्ता जो कि गगबाल से बैली ब्रिज से होकर मंड के इन गांवों को जाता है। ठाकुरद्वारा से पराल हलेड़ जाने वालों को सात किलोमीटर की जगह 25 से 30 किलोमीटर का सफर तय करके लगातार एक हफ्ते से जाना पड़ रहा है। प्रशासन को आग्रह करने पर भी आज कोई भी सड़क बहाल नहीं हुई। आखिर आज इस समस्या को मंड भोगरबा में लगे स्टोन क्रशर के मालिक अनूप सिंह ने अपने खर्चे पर पूरा दिन मशीनरी लगाकर रोड को आवाजाही के लिए बहाल किया और मंड क्षेत्र के इन ठाकुरद्वारा से कटे हुए गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App