स्वाइन फ्लू से महिला की मौत

By: Aug 3rd, 2017 12:15 am

जयसिंहपुर की थी पीडि़ता ,प्रदेश में अब तक 9 की जान गई

NEWSटीएमसी — स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को इस जानलेवा रोग ने एक और महिला की जान ले ली। 46 वर्षीय उक्त महिला कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर (टिक्करी) की रहने वाली थी। बताते हैं कि महिला की रिपोर्ट बुधवार सुबह पॉजिटिव आई थी।  महकमे की ओर से महिला के गांव के लिए टीमें रवाना कर दी गईं। वहां महिला के परिजनों समेत आसपास के लोगों को दवाई (टैमीफ्लू) पिलाई गई। बता दें कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू अब तक 9 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। प्रदेश में लगभग 150 से अधिक मरीजों के स्वाइन फ्लू के टेस्ट हो चुके हैं,जिनमें से 40 के करीब लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।  इसकी चपेट में लगातार हो रही इन मौतों के बाद स्वास्थ्य महकमे में भी हड़कंप मच गया है। वहीं, मंगलवार को चीलगाड़ी की जिस महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे उसकी हालत में फिलहाल सुधार बताया जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो पीडि़ता धीरे-धीरे कवर कर रही है। टीएमसी के एमएस डा. वाईडी शर्मा ने महिला की स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन चीलगाड़ी की महिला की हालत में सुधार हो रहा है।

हमीरपुर की दो महिलाओं को स्क्रब टायफस

हमीरपुर जिला की दो महिलाओं में स्क्रब टायफस के लक्षण पाए गए हैं। एक महिला की उम्र 26 जबकि दूसरी की 33 साल है। दोनों टीएमसी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। बुधवार को हुए टेस्ट में दोनों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई। टीएमसी अस्पताल प्रशासन की ओर से इस बारे में हमीरपुर के सीएमओ को सूचित कर दिया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App