स्वास्थ्य सलाह लेने में शिमला सबसे आगे

By: Aug 7th, 2017 12:01 am

फ्री मेडिकल हेल्पलाइन 104 में जानकारी लेने को अब तक सबसे ज्यादा कॉल, कांगड़ा दूसरे नंबर पर

मंडी- हिमाचल में स्वास्थ्य सलाह लेने में शिमला जिला के लोग सबसे आगे है। यू कहें कि शिमला के लोग स्वास्थ्य के मामले पर कोई समझौता नहीं करते, तो यह गलत नहीं होगा, क्योंकि हिमाचल में लगभग डेढ़ साल से चल रही निःशुल्क 104 मेडिकल हेल्पलाइन में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य सलाह के लिए फोन कॉल शिमला जिला से ही किए गए हैं। इसके अलावा निःशुल्क मेडिकल हेल्पलाइन 104 में स्वास्थ्य सलाह के लिए कॉल करने में हिमाचल का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा दूसरे और सोलन तीसरे पायदान पर है। इस फेहरिस्त में लाहुल-स्पीति सबसे निचले पायदान पर है। स्वास्थ्य सलाह के लिए औसतन 43 कॉल्स 104 मेडिकल हेल्पलाइन में प्रतिदिन की जा रही हैं। 104 मेडिकल हेल्पलाइन के करीब 15 माह के सफर में प्रदेश भर से सबसे ज्यादा स्वास्थ्य सलाह के लिए फोन कॉल्स दिसंबर, 2016 में आई थीं। दिसंबर, 2016 में प्रदेश भर से करीब 2048 फोन कॉल्स 104 मेडिकल हेल्पलाइन में की गई। मार्च, 2016 से जून, 2017 तक 15964 कॉल के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सलाह दी गई है, जबकि अब तक 104 मेडिकल हेल्पलाइन सेंटर में 38551 कॉल रिसीव की जा चुकी हैं। नेशनल हैल्थ मिशन और हिमाचल सरकार द्वारा उक्त सेवा के लिए एक फर्म के साथ एमओयू साइन किया गया है। इसके अंतर्गत 104 स्वास्थ्य हेल्पलाइन में स्वास्थ्य सलाह, काउंसिलिंग, अस्पताल या उपचार संबंधी समस्याओं और मातृ-शिशु संबंधित सलाह दी जाती है। स्वास्थ्य सलाह के लिए अभी तक 38551 कॉल्स रिसीव की जा चुकी हैं, जबकि पारिवारिक, विवाह व अन्य तरह की दिक्कतों से जूझ रहे लोगों की काउंसिलिंग भी 104 से की गई है। काउंसिलिंग को 951 कॉल्स 104 में आ चुकी हैं। मातृ-शिशु स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए 104 की ओर से 493885 कॉल गर्भवती महिलाओं को की गई हैं। वहीं 104 मेडिकल हेल्पलाइन के स्टेट हैड मनीष कैंथ का कहना है कि 104 मेडिकल हेल्पलाइन निःशुल्क है। सुबह नौ से शाम छह बजे तक स्वास्थ्य सलाह के लिए दो डाक्टर उपलब्ध रहते हैं।

लोगों में अभी भी जानकारी का अभाव

हिमाचल में 104 मेडिकल हेल्पलाइन शुरू हुए करीब 15 माह हो चुके हैं, लेकिन लोगों में अभी भी जागरूकता का अभाव है। 104 मेडिकल हेल्पलाइन नंबर 108 एमर्जेंसी एंबुलेंस सर्विस की तरह प्रचारित नहीं हुआ। इस वजह से अभी कम लोग ही स्वास्थ्य सलाह के लिए कॉल कर रहे हैं। 104 मेडिकल हेल्पलाइन नंबर निःशुल्क है।

मार्च, 2016 से जून 2017 तक जिला बार कॉल्स

शिमला 3093, कांगड़ा 2637, सोलन 2338, मंडी 1896, सिरमौर 1453, चंबा 1188, कुल्लू 1172, ऊना 1070, बिलासपुर 523, हमीरपुर 396, किन्नौर 181, लाहुल 17

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App