हमीरपुर में डांस का डंका

By: Aug 29th, 2017 9:55 pm

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मंच पर ‘डीएचडी’ ऑडिशन का दूसरा दिन

NEWSहमीरपुर — ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-पांच का कारवां मंगलवार को हमीरपुर जिला के उपमंडल स्तर पर पहुंच गया। एक ही दिन में एक ही समय में भोरंज, बड़सर तथा नादौन में आयोजित ऑडिशन के दौरान 239 प्रस्तुतियां दी गईं। बड़सर में 120, भोरंज में 82 तथा नादौन में 37 गु्रप तथा सोलो डांस प्रस्तुतियां दी गईं। पहले दिन हमीरपुर में 188 प्रस्तुतियों के साथ अब जिला में कुल 427 आइट्मस पेश होने का नया रिकार्ड स्थापित हुआ है। बुधवार को हमीरपुर में ऑडिशन का तीसरा और अंतिम दिन होगा। शहर के अंतरिक्ष मॉल में ऑडिशन का आयोजन होगा। ‘डांस हिमाचल डांस’ के लिए बड़सर का आलीशान अमर पैलेस भी छोटा पड़ गया। बड़सर के गारली रोड पर स्थित इस तीन मंजिला अमर पैलेस में एक हजार के करीब प्रतिभागियों ने मंच पर तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सीताराम भारद्वाज संयोजक ‘जय जवान-जय किसान’ सेवा संगठन रहे। ‘डीएचडी’ जैसा बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप’ की जमकर तारीफ की। भोरंज की करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी खरवाड़ में भी मंगलवार को ऑडिशन हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसडीएम भोरंज एसके पराशर रहे। प्रतिभगियों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देखकर मुख्यातिथि हैरान रह गए। प्रतिभागियों ने हिंदी, पंजाबी व इंग्लिश गानों पर बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। वहीं, नादौन के मोनाल पब्लिक स्कूल में भी ‘डांस हिमाचल डांस’ का ऑडिशन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम नादौन अमित मेहरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ का यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि नादौन क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है, परंतु इस क्षेत्र में अवसर की कमी है। इस स्तर का मंच नादौन क्षेत्र की प्रतिभा को मिलना बड़ी बात है। कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि नादौन के नगर पंचायत पार्षद शम्मी सोनी रहे। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर प्रतिभागियों ने सभी का मन मोह लिया।

गांवों में गजब का हुनर

एसडीएम भोरंज एसके पराशर ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ ग्रामीण प्रतिभाओं व काबिलीयत को ऊपर उठाने में उपयुक्त मंच दे रहा है। हिमाचल के गांवों में गजब की प्रतिभा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App