हम अलग मिट्टी के बने, चुनौतियों से भागते नहीं

By: Aug 30th, 2017 12:04 am

उदयपुर में मोदी का कांग्रेस पर कटाक्ष; राजस्थान को 15000 करोड़ की सौगात, कोटा हैंगिंग ब्रिज का भी उद्घाटन

NEWSउदयपुर— राजस्थान के उदयपुर जिला में 15,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का एक साथ शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने सूबे और देश के विकास का खाका खींचा। कार्यक्रम के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मंगलवार को शुरू किए गए प्रोजेक्ट्स में से 9,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं सड़कों की हैं। पीएम मोदी ने पिछली यूपीए सरकार पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि सालों से यही होता आया है कि मालाएं पहनी जाती हैं, ऐलान होते हैं और तस्वीरें खिंचती हैं। फिर काम दशकों लटके रहते हैं। इन बुराइयों को खत्म करने में वक्त लगेगा। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में एक साथ 15,000 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत होना प्रदेश के लिए अद्भुत घटना है। सूबे में 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शुरू हुई हैं और कई हाई-वे परियोजनाओं की शुरुआत हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि तीन साल में पांच हजार 600 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स शुरू हुए हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप समझिए कि 9,000 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों से किसानों को कितना लाभ होगा। उन्होंने कहा कि वाजपेयी सरकार के दौरान स्वर्णिम चतुर्भुज पर काम हुआ और गुजरात के सुदूर इलाकों के किसान भी दिल्ली में आसानी से फल, दूध और सब्जी पहुंचा पाते थे। पीएम मोदी ने इस दौरान कोटा हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन भी किया। मोदी ने इस पर कांग्रेस सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि इसका निर्माण 2008 में शुरू हो गया था, लेकिन काम 2017 में पूरा हो सका। उन्होंने कहा कि सालों से यही होता आया है कि मालाएं पहनी जाती हैं, ऐलान होते हैं और तस्वीरें खिंचती हैं। इन बुराइयों को खत्म करने में वक्त लगेगा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि इतनी बुराइयां प्रवेश कर गई हैं कि कोई ढीला आदमी होता तो देखते ही डर जाता है, लेकिन हम अलग मिट्टी के बने हैं। चुनौतियों को चुनने, चुनौती देने की आदत है। चुनौतियों से निपटने के लिए जीजान से जुटने का माद्दा भी रखते हैं।

चाय वाला भी कमाएगा

पीएम मोदी ने कहा कि सड़कों से सूबे के टूरिज्म को खासा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म की बहुत क्षमता है और सड़कों से बहुत लाभ होगा। दुनिया भर के लोगों में पुष्कर के मेले, उदयपुर की झील, जैसलमेर की मरुभूमि आने की इच्छा होती है। टूरिस्ट जेब खाली करने के लिए आता है। यह ऐसा सेक्टर है, जिसमें कम से कम पूंजी निवेश से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलता है। इससे फूल और प्रसाद बेचने वाला भी कमाएगा। चाय वाला भी कमाएगा। पीएम मोदी ने जब कहा कि चाय वाला भी कमाएगा तो रैली में मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App