हरोट व जलेट में प्यास बेकाबू

By: Aug 14th, 2017 12:05 am

लंबागांव – जहां एक तरफ कुदरत ने पानी से तबाही मचा रखी है, वहीं दूसरी तरफ विधानसभा जयसिंहपुर के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत हरोट व जलेट पंचायत के ग्रामीणवासी पानी के लिए त्राहिमाम मचाए हुए हैं, जिसके लिए कहीं न कहीं जनस्वास्थ्य व सिंचाई विभाग भी जिम्मेदार है। इन ग्रामीणों की बात करें तो हरोट गांव में पिछले 15 दिनों से पानी नहीं है व बरसात व खड्डों, नालों व बावडि़यों का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, वहीं जलेट पंचायत में भी कुछ दिनों से पानी एक गांव में नहीं आ रहा है, जिससे भाटी गांव दूषित पानी पीने को मजबूर है। अगर विभाग की बात की जाए तो इन्हें वर्षों से बल्ह पेयजल स्कीम का पानी दिया जा रहा था, मगर पिछले कुछ वर्ष पहले कंगैहण पेयजल योजना बनने से इन ग्रामीणों को इससे पानी दिया जाने लगा व विकल्प के तौर पर हरोट को डोडन बल्ली पेयजल से जोड़ दिया व जलेट को बल्ह पेयजल योजना से रखा गया, मगर विभाग कंगैहण पेयजल योजना के चालू होने से इतना लापरवाह हो गया कि पिछले वर्ष बरसात में इस परियोजना की पाइप बह गई थी, जिन्हें आज दिन तक नहीं जोड़ा गया व केवल मात्र कंगैहण पेयजल योजना पर आश्रित हो गया, जिसका खामियाजा लोगों को दूषित जल पीकर चुकाना पड़ रहा है, जब विभाग के लंबागांव उपमंडल जल विभाग के अधिशाषी कमल राज से बात की गई तो उनका कहना है कि पाइपों के बहने से यह समस्या आई है व पानी की सप्लाई को सुचारू कर दिया है, जब इनसे बल्ह स्कीम के बारे में पूछा गया तो इनका कहना था कि कर्मचारियों की कमी के चलते इसे बंद रखा गया है व पानी की आपूर्ति कंगैहण पेयजल योजना से पूरी हो रही है तो इन्हें चलाने न चलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, जबकि महोदय जी से यह पूछा जाए कि विभाग ने ऐसे मौकों पर क्या प्रबंध किए होते हैं और अगर यह बल्ह पेयजल स्कीम बंद पड़ी है तो यहां कार्यरत कर्मचारियों को मेहनताना किस बात का दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यहां नियमित कर्मचारी अपनी ड्यटी देते हैं तो फिर स्कीम क्यों नहीं चलाई जा सकती यह सरासर विभाग की नाकामी है।अगर कर्मचारियों की कमी के कारण यह बंद रखी है तो डोडन बल्ली व डंडाल पेयजल योजना को ठेकेदारी पर दिया गया तो इसे भी दिया जा सकता था, मगर विभाग हर जगह लीपापोती करके नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं व जनता की कोई परवाह नहीं है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App