हर महीने एक मंच पर विपक्षी दल

By: Aug 19th, 2017 12:02 am

एकजुटता को कोशिशें तेज, बिहार के बाद गुजरात में होगी रैली

नई दिल्ली— विपक्षी एकता की कोशिशों के बीच अब हर महीने विपक्षी दल कम से कम एक बार एक मंच पर जरूर मिलेंगे। इसके अंतर्गत पहली सितंबर को गुजरात में भी एक बड़ी रैली करने की योजना है। इसका आयोजन कांग्रेस कर रही है। इस रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित 18 विपक्षी दलों के भाग लेने का दावा किया जा रहा है। इस रैली से ठीक पांच दिन पहले पटना में भी 27 अगस्त को भी आरजेडी की पहल पर संयुक्त विपक्ष की रैली हो रही है। गुरुवार को जेडीयू के बागी नेता शरद यादव की पहल पर दिल्ली में विपक्षी दलों के नेता जुटे थे।

गुजरात के वलसाड में रैली

गुजरात के वलसाड में पहली सिंतबर को रैली होगी। कांग्रेस ने इस रैली को किसान सत्याग्रह का नाम दिया है। पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगवाई में होने वाली इस रैली में अब तक बीएसपी सुप्रीमो मायावती और जेडीयू के बागी नेता शरद यादव के भाग लेने की पुष्टि हो गई है। इसके अलावा कांग्रेस नेता समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी सहित बाकी विपक्षी दलों से भी संपर्क में हैं। बता दें कि आरजेडी इस रैली को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर पैसा और ऊर्जा लगा रही है। विपक्षी खेमे के राष्ट्रीय नेताओं को मंच पर लाने की भी हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। वहीं इस रैली के मद्देनजर लालू प्रसाद भी अगले हफ्ते सोनिया गांधी सहित विपक्ष के दूसरे नेताओं से मिलने वाले हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App