हर हाल में चुनाव जीतना बन गया चलन

By: Aug 19th, 2017 12:05 am

चुनाव आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों पर कसा तंज, विधायकों की खरीद-फरोख्त बन गई है चुनाव प्रबंधन

newsनई दिल्ली— चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने देश के मौजूदा राजनीतिक हालातों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ओमप्रकाश रावत ने कहा है कि चुनाव में हर हाल में जीतना आजकल चलन बन गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब चुनाव निष्पक्ष और सही तरीके से हों, तभी लोकतंत्र अच्छा चलता है। रावत ने कहा कि आम आदमी को लग सकता है कि राजनीतिक दल चुनाव को हर हाल में जीतना चाहते हैं और इसके लिए एक तरह की स्क्रिप्ट भी लिखते हैं। रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त करना, उन्हें धमकाना एक चतुर प्रबंधन है। पैसे का लालच देकर किसी को अपनी ओर करना, राज्य तंत्र का उपयोग करना चुनाव जीतने का हिस्सा बन गया है। आज की राजनीति में यह साधारण चीज हो गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि बेहतर चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों, राजनेताओं, मीडिया और समाज के अन्य लोगों को योगदान देना चाहिए। विजेता कोई पाप नहीं कर सकता है और एक हारने वाले को भी इस आपराधिक दोष से मुक्त नहीं किया जा सकता है। चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत का यह बयान हाल ही में हुए गुजरात राज्यसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में हुए गुजरात राज्यसभा चुनावों में काफी ड्रामा हुआ था। भाजपा ने यह चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल को हराने के लिए भाजपा ने हरसंभव कोशिश की। वहीं कांग्रेस ने अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए बंगलूर के एक रिजॉर्ट में छिपा कर रखा था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App