हार्ट सेंटर अस्पताल में करियर बनाएगी 55 नर्सें

By: Aug 13th, 2017 12:07 am

newsनालागढ़ – लार्ड महावीरा कालेज ऑफ नर्सिंग नालागढ़ की 55 प्रशिक्षु नर्सों का चयन नरेंद्र मोहन अस्पताल एवं हार्ट सेंटर गाजियाबाद के लिए हुआ है, जो यहां अपना करियर बनाएंगी। संस्थान में रखे गए साक्षात्कार में नरेंद्र मोहन अस्पताल के नर्सिंग विभाग से मीनू यादव व एचआर विभाग से सुरभि ने इंटरव्यू लिए। दो चरणों लिखित व मौखिक के आधार पर इंटरव्यू में लॉर्ड महावीरा कालेज ऑफ नर्सिंग की प्रशिक्षु नर्सों ने भाग लिया, जिनमें से पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग से 18 और बीएससी नर्सिंग से 37 प्रशिक्षु नर्सों का इसके लिए चयन हुआ है। लॉर्ड महावीरा कालेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसीपल संतोष शर्मा ने कहा कि इस साक्षात्कार में 55 प्रशिक्षु नर्सों का चयन नरेंद्र मोहन अस्पताल के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में चयनित नर्सों को अस्पताल की ओर से आकर्षक वेतन और खाने पीने व ठहरने के लिए होस्टल की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। संस्थान के चेयरमैन डा.अजीत पॉल जैन ने कहा कि नर्सिंग एक पुनीत व समाज से जुड़ा हुआ कार्य है और प्रशिक्षु नर्सों को सर्वांगीण विकास वाली शिक्षा देने के लिए कालेज प्रबंधन कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में चयनित नर्सें अब अपना आगामी भविष्य नरेंद्र मोहन अस्पताल से बनाएंगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App