कर्मचारियों-पेंशनरों को चार फीसदी डीए

By: Aug 17th, 2017 12:05 am

हिमाचली कर्मचारियों-पेंशनरों को चार फीसदी डीए

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम ने दिया तोहफा, जनवरी से मिलेगा लाभ

NEWSरामपुर बुशहर— 71वें स्वतंत्रता दिवस पर रामपुर बुशहर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह  की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को चार प्रतिशत डीए देने की घोषणा की है। जनवरी 2017 से यह भत्ता सितंबर माह के वेतन में समाहित होगा और अक्तूबर माह में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि तीन साल पूरा कर चुके दिहाड़ीदारों को नियमित किया जाएगा। इसके साथ ही कम्प्यूटर शिक्षकों को नियमित करने के लिए सरकार नीति बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद शिक्षण संस्थान खोलने, सड़कें बनाने, गांव-गांव बिजली और पानी पहुंचाने सहित स्वास्थ्य संस्थान खोलने को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि वह इस हक में हैं कि जिन भी अस्थायी कर्मचारियों ने एक निश्चित समय विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देते-देते पूरा कर दिया है, उन्हें नियमित हो जाना चाहिए, चाहे उनका चयन जिस भी आधार पर हुआ हो। उन्होंने कहा कि वह किसी की नौकरी छीनने और किसी का हक दबाने वालों में से नहीं हैं, लेकिन किसी भी कार्रवाई को अमल में लाने तक एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिसे मौजूदा सरकार पूरा कर रही है। रामपुर जिला बनने का सपना नहीं हो पाया पूरा : मुख्यमंत्री के स्टेज पर आते ही लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। जैसे ही मुख्यमंत्री का भाषण आगे बढ़ा तो लोगों की धुकधुकी बढ़ती चली गई। मुख्यमंत्री ने जैसे ही कहा कि मैं कुछ घोषणाएं कर रहा हूं तो पूरा पाटबंगला ग्राउंड तालियों से गूंज उठा, लेकिन रामपुर को जिला बनाने की घोषणा न होने से लोग निराश हो गए। इतना ही नहीं जैसे ही मुख्यमंत्री का भाषण समाप्त हुआ, अधिकतर लोग कार्यक्रम छोड़कर चले गए, मानो उनका सपना टूट गया हो।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App