हिमाचल में घुसे लेह के कारोबारी

By: Aug 17th, 2017 12:02 am

सरचू में स्थापित सीमा स्तंभ तोड़ा, 14 किलोमीटर अंदर आ धमके व्यवसायी

सरचू— लाहुल और लद्दाख की सीमा पर स्थल सरचू को लेकर जे एंड के और हिमाचल  एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। लेह-लद्दाख में पर्यटन उद्योग के विस्तार के साथ ही अब यह विवाद और उलझता जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से लेह-लद्दाख के पर्यटन व्यवसायी सरचू में हिमाचल प्रदेश की सीमा में लगभग 14 किलोमीटर तक घुस आए हैं और अपना कारोबार कर रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में अब  इन व्यवसायियों ने सरचू में वर्षाें पुराने सीमा स्तंभ को भी ध्वस्त कर दिया है, ताकि वे सरचू की पर्यटन संभावनाओं का दोहन कर सके। अगर हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में यह विवाद और बढ़ सकता है।  लेह मार्ग पर  अंतिम आबाद गांव दारचा केछेरिंग दोरजे ने बताया कि उनके पूर्वज जम्मू-कश्मीर सीमा पर सर्वनाला तक व्यापार करते थे और इस नाले तक घोड़ों पर सामान ले जाते थे, लेकिन अब लेह के व्यवसायियों ने हिमाचल के व्यवसायियों को खदेड़ दिया है और उन्हें पर्यटन से संबंधित कोई भी गतिविधि या कारोबार नहीं करने दिया जा रहा है। छेरिंग का कहना है कि इस दिषा में हिमाचल सरकार को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। नहीं तो यह विवाद बढ़ता ही जाएगा।  है।  उधर, लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर और वूल फेडरेशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह ठाकुर ने प्रेस वार्ता में बताया कि जे एंड के के व्यवसायियों ने सरचू में पुराने सीमा स्तंभ को ध्वस्त करके हिमाचल प्रदेश के लगभग 14 किलोमीटर क्षेत्र में एकाधिकार स्थापित कर दिया है।  उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में त्वरित कदम उठाएगी। उधर, स्वास्थ्य, राजस्व और विधि मंत्री कौल सिंह ने बताया कि सरचू सीमा को लेकर प्रदेश सरकार ने सर्वे ऑफ  इंडिया और लाहुल-स्पीति जिला प्रशासन की टीम के साथ एक सर्वेक्षण करवाया है। उपग्रह के माध्यम से करवाए गए सर्वेक्षण के दौरान यह 14 किलोमीटर क्षेत्र हिमाचल प्रदेश की सीमा के भीतर ही पाया गया है। अब इस मामले को केंद्र सरकार की मदद से सुलझाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App