11 दिन बाद कोटरूपी से गुजरी गाडि़यां

By: Aug 25th, 2017 12:03 am

newsपद्धर— राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी पठानकोट-154 पर कोटरूपी से 11 दिन बाद गाडि़यां गुजरीं।  फिलहाल सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक ही गाडि़यों को कोटरूपी से गुजनरने दिया जा रहा है। पूरी तरह से एनएच बहाली का फैसला एक सप्ताह बाद लिया जाएगा। उधर गाडि़यों के गुजरने के साथ मौके पर पुलिस मौजूद रहेगी और शाम होते ही एनएच को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद वाया घोघरधार ही सभी वाहन भेजे जाएंगे।  सूत्रों के अनुसार  सड़क पर जेसीबी होने के कारण वाहनों को कुछ देर वही रुकना पड़ा। जेसीबी को हटाने के बाद ही गाडि़यों की आवाजाही शुरू हो गई।  पद्धर के एसडीएम डा. आशीष शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App