1500 मीटर दौड़ में रवि सबसे आगे

By: Aug 23rd, 2017 12:05 am

चंबा —  ऐतिहासिक चौगान में मंगलवार को 60वीं जिलास्तरीय छात्र वर्ग की अंडर- 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर एसडीएम सदर राहुल चौहान ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रतियोगिता में पहले दिन 1500 मीटर दौड़ के मुकाबले में तेलका के रवि ने पहला, विवेक ने दूसरा और सुनील ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में चंबा, भरमौर, भटियात, चुराह व पांगी जोन के 488 खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं। एसडीएम राहुल चौहान ने छात्रों से प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही छुपी प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं, जो कि आगे चलकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करती हैं। खेलकूद गतिविधियों में हिस्सा लेने से जहां शरीर तंदुरुस्त रहता है,  वहीं प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा के विकास महाजन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान हाकी, फुटबाल, खो-खो, बैडमिंटन, वालीबाल, एथलेटिक्स व बास्केटबाल के मुकाबले करवाए जाएंगे। उन्होंने छात्र खिलाडि़यों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। समारोह के दौरान राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस मौके पर शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर जलालदीन, पिं्रसीपल निरीक्षण अशोक धीमान, ओएसडी प्रारंभिक शिक्षा संजीव पुरी, पर्यवेक्षक नरेश ठाकुर, परिणीता बडोत्रा, सुधीर सहगल, उमाकांत आनंद व सुनीता वर्मा समेत विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App